टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल के लिए ‘अगर-मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम एक और ‘करो या मरो’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली का आज (5 नवंबर) जन्मदिन भी है. वह 33 साल के हो गए. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली से इस खास मौके पर उनके फैंस बड़ी पारी की उम्मीद लगाए होंगे.
23,159 intl. runs & going strong 💪
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
Most Test wins as Indian captain 👍
2011 World Cup & 2013 Champions Trophy-winner 🏆 🏆
Wishing @imVkohli - #TeamIndia captain & one of the best modern-day batsmen - a very happy birthday. 🎂👏
Let's relive his fine ton in pink-ball Test 🔽
भारत को स्कॉटलैंड के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि नेट रन रेट सुधारने के लिए विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी.
Happy Birthday Virat Kohli: 'किंग कोहली' 33 साल के हुए, लगा बधाइयों का तांता
पहले दो मैचों में हार से नेट रन रेट हुआ खराब
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का नेट रन रेट भी खराब हो गया है. भारत के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' का ही है. पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है. वैसे, न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरुआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया.
रोहित ने मैच के बाद स्वीकार किया कि पहले दो मैचों में कुछ फैसले गलत हो गए, लेकिन कहा कि लगातार क्रिकेट खेलने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है.
रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी फॉर्म में लौटी
रोहित, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित होते हैं.
गेंदबाजी में चार साल बाद टी20 मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट निकाले. उन्हें लगातार बाहर रखने के फैसले की आलोचना के बाद आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई.
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चोट के कारण अश्विन को उतारा गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने में चक्रवर्ती की नाकामी जाहिर हो गई और अब उनका आगे खेलना संभव नहीं लग रहा.
जहां तक स्कॉटलैंड की बात है तो विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टम्प माइक में गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स से कहा था कि पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है. न्यूजीलैंड ने उन्हें 16 रनों से हरा दिया था, हालांकि स्कॉटलैंड जीत जाती तो भारत की राह आसान हो जाती.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.