न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मैच में नामीबिया को 52 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशाम के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 76 रनों की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कीवियों ने यह जीत हासिल की.
फिलिप्स (21 गेंदों में नाबाद 39) और नीशाम (23 गेंदों में नाबाद 35) ने नामीबियाई आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरे, जिससे न्यूजीलैंड 4 विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. नामीबिया की टीम धीमी शुरुआत के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड इस तीसरी जीत की बदौलत ग्रुप दो की तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस जीत से उसका नेट रन रेट 1.277 है, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज अफगानिस्तान का नेट रन रेट 1.481 है.
अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाए बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अफगानिस्तान के खिलाफ अगला मैच न्यूजीलैंड के लिए क्वार्टर फाइनल की तरह होगा.
New Zealand edge closer to the semis 📈#T20WorldCup | #NZvNAM | https://t.co/Jkn8Z7ProZ pic.twitter.com/lM6BHLrLa2
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी टिम साउदी ने फिर शानदार प्रदर्शन जारी रहते हुए चार ओवरों में 15 रन देकर और ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 2-2 विकेट झटके. नीशाम ने एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटका. उन्हें बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 87 रनों पर जूझ रही थी, लेकिन फिलिप्स और नीशाम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उसने वापसी की. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 36 गेंदों में नाबाद 76 रन जोड़े. फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए, जबकि नीशाम ने एक चौका और दो छक्के जड़े. फिलिप्स और नीशाम की बदौलत न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़े.
नामीबिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्टेफान बार्ड (21) और माइकल वान लिंजेन (25) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ लिये थे, पर नीशाम ने लिंजेन को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया. फिर स्कोर में चार रन ही जुड़े थे कि मिशेल सैंटनर (चार ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट) ने बार्ड को बोल्ड कर दिया.
टीम ने फिर चार रन जुड़ने के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के रूप में तीसरा विकेट खो दिया. टीम को डेविड विसे से उम्मीद थी, पर साउदी ने कम उछाल लेती गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. उन्होंने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए. साउदी ने अपने कोटे के अंतिम ओवर में जेन ग्रीन (23) को दूसरा शिकार बनाया. टीम ने बोल्ट के ओवर में लगातार दो विकेट गंवा दिए.