scorecardresearch
 

PAK से हार के बाद शमी के खिलाफ अपशब्दों की बौछार... अब फेसबुक का एक्शन, जानें क्या कहा

विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान से पहली बार राष्ट्रीय टीम की हार के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. शमी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को तुरंत हटाने के लिए फेसबुक ने कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
Mohammed Shami. (Getty)
Mohammed Shami. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 WC में भारत को PAK के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी
  • ... शमी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को तुरंत हटाने के लिए फेसबुक ने कदम उठाए हैं. विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान से पहली बार राष्ट्रीय टीम की हार के बाद शमी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

भारत को रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवरों में 43 रन दिए.

अमेरिकी कंपनी, जो खुद भारत में अभद्र भाषा से निपटने के लिए विवादों में रही है, ने कहा कि वह ‘उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी जो इसके सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं.’

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी को भी कहीं भी दुर्व्यवहार का अनुभव नहीं होना चाहिए, और हम इसे अपने मंच पर नहीं चाहते हैं. हमने एक भारतीय क्रिकेटर के संबंध में दुर्व्यवहार संबंधी टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए और हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे जो हमारे सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं.’

Advertisement

फेसबुक: 'हिडन वर्ड्स’ जैसे उपकरण आएंगे काम

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने हाल में अपनी उत्पीड़न नीति को अपडेट करने की घोषणा की है जो सभी सार्वजनिक हस्तियों के लिए सुरक्षा बढ़ाती है. उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, हमारे पास ‘हिडन वर्ड्स’ जैसे उपकरण हैं जो आपको अपमानजनक टिप्पणियों और संदेशों का अनुभव या अनुमान लगाने पर आपको सुरक्षा प्रदान करती हैं.’

शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार की रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया.

Advertisement
Advertisement