T20 WC, Aus Vs SA: टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड की शुरुआत शनिवार को हो गई. इस राउंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. मैच के दौरान ग्राउंड में दर्शकों के बैठने के लिए एक नई तरह की व्यवस्था की गई है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला अबुधाबी में खेला गया, यहां जहां स्टैंड्स में ग्राउंड जैसी ही जगह है. वहां पर अलग-अलग फेंसिंग बॉक्स बनाए गए हैं. इन बॉक्स में साथ में आए लोग रुक सकते हैं.
कोरोना संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, ताकि जो भी दर्शक सिर्फ अपने परिवार के साथ रहना चाहता है और आराम के साथ मैच का लुत्फ लेना चाहता है वो यहां बैठ सकता है. कई ग्राउंड में इस तरह की सुविधा होती है, जहां लोग आराम करते हुए मैच देखते हैं.
Audience sitting in the fence to maintain social distancing. pic.twitter.com/lpld8Ns9vl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2021
सोशल मीडिया पर भी इस खास व्यवस्था की तस्वीर वायरल हो रही है. लोगों को तरीका काफी पसंद आया है, जबकि कुछ लोगों ने सवाल किए हैं कि आखिर ऐसे-कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है.
Australian and South African players taking the knee before the play. pic.twitter.com/5KmfwE2JkM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2021
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच में एक और खास नज़ारा देखने को मिलेगा. मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों ने घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का समर्थन किया. अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में जितने भी मैच खेले गए हैं, उसमें ऐसा देखने को मिला है.