scorecardresearch
 

T20 WC: NZ से पार पाना हुआ मुश्किल, तीसरी बार तोड़ा टीम इंडिया का दिल

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रविवार को अबु धाबी में खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
Virat Kohli (getty)
Virat Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई 
  • NZ ने तीसरी बार तोड़ी भारत की उम्मीदें

टी20 वर्ल्ड 2021 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रविवार को अबु धाबी में खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम का सफर भी समाप्त हो गया.

Advertisement

अब सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच होने वाला मुकाबला महज औपचारिकता बनकर रह गया है. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करके हेड कोच रवि शास्त्री और बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली को विदाई देना चाहेगी. हालिया सालों में यह तीसरी बार हुआ है, जब कीवी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में हिंदुस्तान का दिल तोड़ा है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019

इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 239 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम ने एक समय 92 रनों पर अपने छह विकेट खो दिए थे. इसके बाद धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) ने 116 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी करा दी. 

Advertisement

लेकिन 48वें ओवर में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद मैच ने फिर से करवट लिया. अगले ओवर में महेंद्र सिंह धोनी को मार्टिन गुप्टिल ने रन आउट कर दिया, जिसके चलते भारतीय उम्मीदें टूट गईं. भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मुकाबले को जीत लिया.

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 

इस साल जून में आयोजित हुए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 217 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रनों का स्कोर खड़ा किया.

अब भारतीय बल्लेबाजों से दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की आस थी, लेकिन एक फिर वे नाकामयाब रहे. भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाए, नतीजतन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला. किवी टीम को यह टारगेट हासिल करने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उसने आठ विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

...अब टी20 वर्ल्ड कप 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया था. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के साथ ही बॉलिंग में भी फ्लॉप साबित हुई. नतीजतन भारत को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. लगातार दो मैच हारने के बाद भारत ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराकर एकबार फिर से नई उम्मीदें जगा दी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार ने भारतीय टीम के सपनों को ध्वस्त कर दिया. 

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement