T20 WC, NZ Vs SCO: टी-20 वर्ल्डकप में बुधवार को ग्रुप-2 के दो अहम मैच खेले जा रहे हैं. शाम को भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला है तो दोपहर को स्कॉटलैंड-न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. सेमीफाइनल के समीकरण के लिए दोनों ही मैच जरूरी हैं, लेकिन स्कॉटलैंड-न्यूजीलैंड के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है.
दरअसल, जब स्कॉटलैंड की बॉलिंग चल रही थी तब विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने अपने स्पिनर का हौसला बढ़ाने के लिए विकेट के पीछे से कहा कि चलो, पूरा भारत तुम्हारे साथ है. ये तब हुआ जब स्कॉटलैंड के स्टार प्लेयर क्रिस ग्रीव्स बॉलिंग कर रहे थे.
😭😭😭 pic.twitter.com/UjrjUvXJxN
— Kill Bill Pandey (@KingShawEra) November 3, 2021
मैथ्यू क्रॉस ने उसी वक्त कहा कि पूरा इंडिया तुम्हारे साथ है. ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
Scotland wicket-keeper, Matt Cross: "come on greaves whole India behind you". pic.twitter.com/SWUlZfTZcL
— SHOAIB 👀 (@Lame_Grunge) November 3, 2021
दरअसल, इस वक्त ग्रुप-2 में समीकरण ही कुछ ऐसे बन गए हैं कि न्यूजीलैंड की हार होना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. भारत अपने दो मैच गंवा चुका है, अगर वह आने वाले अपने तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतता है तो उसे फायदा हो सकता है.
Scotland wicket-keeper to the bowler Chris Greaves -
— AMAN GOYAL 🇮🇳 (@Virat18_CR7) November 3, 2021
"Whole India is behind you".
🇮🇳🤝🏴🙏❣#Scotland #NZvSCO #T20WorldCup pic.twitter.com/yuyb1uUiNz
हालांकि, अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान को भी अपना मैच हारना होगा. इससे भारत को नेट-रनरेट में फायदा होगा और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी रह सकती है.