T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप 2021 खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया नया चैम्पियन बना है. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा. टी-20 वर्ल्डकप में जमकर रन बरसे, बॉलर्स ने विकेट भी लिए और चौकों-छक्कों की बरसात हुई.
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है, ऐसे में अब जब वर्ल्डकप खत्म हुआ है, तब जानिए आंकड़ों में कौन बाज़ी मार गया. टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी कई लिस्ट में टॉप में जगह नहीं बना पाया है, लेकिन किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंडिया के नाम हुआ.
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन (टॉप 5)
• बाबर आजम- 303 रन
• डेविड वॉर्नर- 289 रन
• मोहम्मद रिजवान- 281 रन
• जॉस बटलर- 269 रन
• सी. असालंका- 231 रन
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन- केएल राहुल 194 रन
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट (टॉप 5)
• वानिंदु हसारंगा- 16 विकेट
• एडम जैंपा- 13 विकेट
• ट्रेंट बोल्ट- 13 विकेट
• जोश हेज़लवुड- 11 विकेट
• शाकिब अल हसन- 11 विकेट
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट- जसप्रीत बुमराह 7 विकेट
वर्ल्डकप के अन्य आंकड़े...
• वर्ल्डकप में कुल छक्के – 405, सबसे ज्यादा छक्के- जॉस बटलर, 13
• वर्ल्डकप में कुल विकेट – 526, सबसे ज्यादा विकेट- वानिंदु हसारंगा, 16
• एक पारी में सबसे ज्यादा रन- जॉस बटलर, 101 नाबाद
• सबसे तेज फिफ्टी- शोएब मलिक, 18 बॉल
• सबसे ज्यादा फिफ्टी- बाबर आजम, 4 फिफ्टी
• सबसे ज्यादा मेडन ओवर- हसन अली, 2 मेडन ओवर
• सबसे ज्यादा डॉट बॉल- टिम साउदी, 85 डॉट बॉल
• एक पारी में सबसे ज्यादा रन- भारत, 210/2
• किसी एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 368 रन
• वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा जीत- ऑस्ट्रेलिया, 7 मैच, 6 जीत
• वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा हार- बांग्लादेश, 8 मैच, 6 हार
• टी-20 फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर- 173 रन, ऑस्ट्रेलिया