T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज रविवार को को-होस्ट ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला गया. इस ओपनिंग मैच में ओमान ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की और 14वें ओवर में ही 130 के टारगेट को छू लिया. ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने शानदार बॉलिंग की और चार विकेट लिए, वही इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.
ओमान ने इस मैच में टॉस जीता था और फील्डिंग का फैसला किया था. ये फैसला सही साबित हुआ, पहले ही ओवर में PNG का झटका लग गया. PNG के दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए, हालांकि इसके बाद कप्तान असद वला ने शानदार अर्धशतक जड़ा. PNG का ये पहला वर्ल्डकप है, पहले ही मैच में टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया.
Zeeshan Maqsood's brilliant spell ✨
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2021
Jatinder Singh and Aaqib Ilyas go all guns blazing 💥
Check all the highlights from #OMNvPNG in the #T20WorldCup 2021 opener 👇https://t.co/NTXJE5zp2K
ओमान की तरफ से कप्तान जीशान मकसूद ने शानदार बॉलिंग की, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और चार विकेट झटके. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के बाद जीशान पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्डकप में चार विकेट हॉल लिया हो.
PNG ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए और होस्ट ओमान को 130 का लक्ष्य दिया. ओमान की तरफ से दोनों ओपनर्स ने ही इस स्कोर को पार कर दिया. ओमान की ओर से आकिब इलियास ने 43 बॉल में 50 और जतिंदर सिंह ने 42 बॉल में 73 रन बनाए. जतिंदर ने अपनी पारी में 4 छक्के भी जड़े.