scorecardresearch
 

T20 WC: भारत के साथ मुकाबले से पहले PAK टीम ने की प्रैक्टिस, साथ दिखे मैथ्यू हेडन 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाना है. पूरा क्रिकेट जगत खासकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को लेकर भरपूर प्रैक्टिस कर रही है.

Advertisement
X
Matthew Hayden (twitter)
Matthew Hayden (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और पाक के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला
  • पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने रविवार को जमकर किया अभ्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाना है. पूरा क्रिकेट जगत खासकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को लेकर भरपूर प्रैक्टिस कर रही है. रविवार को पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने अपने पहला अभ्यास सत्र में भाग लिया. 

Advertisement

दुबई एकेडमी में इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैथ्यू हेडन भी नजर आए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ओपनर को को पाकिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया था. 

बताते चलें कि पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. हालांकि मिस्बाह और वकार का लगभग एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने फैसले के लिए वर्कलोड, परिवार से दूरी और बायो-बबल को वजह बताया था. इसके बाद मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलेंडर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोचिंग का दायित्व सौंपा. 

Advertisement

हालिया सालों में भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्ड टी20, 2015 वर्ल्ड कप, 2016 वर्ल्ड टी20, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी लीग स्टेज और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत को केवल एक बार 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया. जाहिर है, इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी होगा,क्योंकि विराट कोहली की टीम हमेशा अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा करती आई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया है. इस दौरान भारत को वनडे विश्व कप मैचों में 7-0 से और टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 5-0 की बढ़त हासिल है. 

 

Advertisement
Advertisement