पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-दो मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (22 रन देकर 4 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 134 रनों पर रोकने के बाद पाकिस्तान ने 8 गेंदें शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की.
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (33), अनुभवी शोएब मलिक (20 गेंद में नाबाद 26) और आसिफ अली (12 गेंद में नाबाद 27) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर 1 विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर 1 विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी (21 रन पर 1 विकेट) ने रऊफ का अच्छा साथ निभाया.
Alhumdulillah, 2/2. What an amazing display of bowling, fielding and batting against a quality side! The best part is the entire team chipping in and playing their roles in the victory of Pakistan. More prayers needed as all eyes set on the next game. 👊🙌 pic.twitter.com/kbbFeUDsQh
— Babar Azam (@babarazam258) October 26, 2021
बाबर ने टीम की 5 विकेट से जीत के बाद कहा, ‘जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा होता है, हम इस आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे. गेंदबाजों, विशेषकर शाहीन और हारिस रउफ ने काफी प्रभावी गेंदबाजी की.’
'लेकिन हमारे गेंदबाजों ने 10 रन अधिक दे दिए'
बाबर का हालांकि मानना है कि उनके गेंदबाजों ने 10 रन अधिक दे दिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए, लेकिन यह क्रिकेट है और ऐसा होता है. हमने जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को श्रेय देना चाहूंगा. प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण ह. हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अंतिम ओवरों में मैच को नियंत्रण में नहीं रख सकी. विलियमसन ने कहा, ‘अंत में काफी निराशाजनक रहा. दुर्भाग्य से हम अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन हम पाकिस्तान के रूप में काफी अच्छी टीम का सामना कर रहे थे और उन्हें बधाई,’
विलियसमन बोले- अब अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे
विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और सभी की नजरें उस पर रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और निश्चित तौर पर सभी की नजरें उस पर रहेंगी. गलती की गुंजाइश काफी कम है और हम सुधार करते हुए अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे.’ न्यूजीलैंड को अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलना है.
मैन ऑफ द मैच रऊफ ने कहा कि टीम ने काफी अच्छी फील्डिंग की और गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने कहा, ‘टीम ने काफी अच्छी फील्डिंग की और गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया. पूरे मैच के दौरान प्रशंसकों ने हमारा समर्थन किया और जीत दर्ज करने में हमारी हौसला अफजाई की.’
राउफ ने कहा, ‘मैं दो साल से टीम के साथ खेल रहा हूं. हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और एक-दूसरे के साथ अपनी योजना साझा करते हैं. इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है.’ रऊफ ने कहा कि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मार्टिन गप्टिल का विकेट चटकाना महत्वपूर्ण रहा.