टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. मंगलवार को अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की. हालांकि नामीबिया जैसी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने में पाकिस्तान को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाक खिलाड़ियों ने नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर उनके इस अच्छे खेल की सराहना की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उसके क्रिकेटर और टीम ऑफीशियल्स नामीबियाई खिलाड़ियों से मिलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद हफीज, हसन अली, फखर जमां और शादाब खान को देखा जा सकता है.
...ऐसा रहा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 189 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 70 और मोहम्मद हफीज ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया. नामीबिया की ओर से डेविड वीजे ओर जेजे स्मिट ने एक-एक विकेट हासिल किया.
जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी. नामीबिया के लिए डेविड वीसे ने नाबाद 43 और क्रेग विलियम्स ने 40 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हसन अली, हारिस रऊफ, इमाद वसीम और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया.
भारत से भी भिड़ेगा नामीबिया
नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करके सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था. फिर ग्रुप-2 के अपने पहले मुकाबले में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया था. इसके बाद उसे अफगानिस्तान (62 रन) और पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. अब नामीबिया को न्यूजीलैंड और टीम इंडिया से भिड़ना होगा. भारत के खिलाफ नामीबिया का मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा.