T20 WC, Rohit Sharma: टी-20 वर्ल्डकप 2021 में अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने नामीबिया को मात दी. उप-कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस दौरान जमकर बोला और उन्होंने शानदार हाफ-सेंचुरी भी पूरी की. रोहित शर्मा ने इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में अपने तीन हज़ार रन पूरे किए. ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं.
नामीबिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 56 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के जड़े. इस पारी के साथ रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल में 3038 रन हो गए हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (08.11.2021 तक)
विराट कोहली- 95 मैच, 3227 रन, 52.04 औसत
मार्टिन गुप्टिल- 107 मैच, 3115 रन, 32.44 औसत, 2 शतक
रोहित शर्मा- 116 मैच, 3038 रन, 32.66 औसत, 4 शतक
वर्ल्डकप के आखिर में बोला रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा के लिए टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन उन्होंने इसे सही मोड़ पर खत्म किया है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए. भारत की ओर से दो ही खिलाड़ियों का बल्ला इस वर्ल्डकप में चला, जिनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल का नाम शामिल है.
• बनाम पाकिस्तान- 0 रन
• बनाम न्यूजीलैंड- 14 रन
• बनाम अफगानिस्तान- 74 रन
• बनाम स्कॉटलैंड- 30 रन
• बनाम नामीबिया- 56 रन
बता दें कि रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. टी-20 वर्ल्डकप के खत्म होने के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान टी-20 में सफर भी खत्म हुआ. विराच कोहली ने वर्ल्डकप से पहले इसका ऐलान किया था. विराट कोहली ने भी संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा अगले कप्तान हो सकते हैं.