T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़े किए गए. कई पूर्व क्रिकेटर्स, फैंस ने रोहित शर्मा को नंबर-3 पर भेजने को लेकर आपत्ति जताई. इस सबके बीच उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. ICC के एक वीडियो में रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
रोहित शर्मा ने यहां कहा कि विराट कोहली की सफलता के लिए जो भूख है, वह अविश्वसनीय है. ये इतना आसान नहीं है कि आप जाएं और लगातार परफॉर्म करते रहें. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बोले कि जब वह 2008 में आया था, तब से अबतक वह बतौर क्रिकेटर काफी इवॉल्व हुआ है. विराट कोहली ने इन सालों में अपना बेहतर दिया है.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़े हुए थे. ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा गया था, जबकि रोहित शर्मा नंबर-3, विराट कोहली नंबर-4 पर आए थे. ऐसे में काफी आलोचना की गई थी, क्योंकि ये बैटिंग ऑर्डर फेल साबित हुआ था.
आईसीसी के इस वीडियो में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो बिल्कुल नहीं बदले हैं. वह टी-20, टेस्ट और वनडे को बिल्कुल उसी तरह से खेलते हैं, जिस तरह उन्हें खेला जाना चाहिए.
गौरतलब है कि विराट कोहली के लिए ये टी-20 वर्ल्डकप स्पेशल है. वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत इस वर्ल्डकप में बेहतर नहीं हुई है.