क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. तभी तो 'आजतक' क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर कहता है सलाम क्रिकेट! क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है उन सितारों को, जिनके विचार आप जानना चाहते हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. भारत अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच पाएगी..? इस सवाल का जवाब देंगे आजतक के मंच पर क्रिकेट के दिग्गज.
22 अक्टूबर (शुक्रवार) को आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव Salaam Cricket 2021 में सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शोएब अख्तर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा अपनी राय रखेंगे.
कब और कहां देखें Live streaming -
Salaam Cricket 2021 आज (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे शुरू होगा.
www.aajtak.in, www.indiatoday.in के अलावा Sports Tak, AajTak और India Today के YouTube/FB पर live streaming उपलब्ध होगी.
Salaam Cricket 2021 का सीधा प्रसारण आज तक और इंडिया टुडे टीवी चैनल पर भी देखा जा सकता है.
सलाम क्रिकेट 2021 कार्यक्रम (22 अक्टूबर) -
1. 12:00-12:45 PM: कौन बनेगा चैम्पियन
सुनील गावस्कर, वसीम अकरम
2. 1:00 -1:30 PM: रहाणे की राय
अजिंक्य रहाणे
3. 2:00-3:00 PM: जीत की गुगली
हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा
4. 3:00-4:00 PM: फिर बनो चैम्पियन
चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा
5. 4:00-4:45 PM: खेल शुरू
सौरव गांगुली
6. 5:00-5:45 PM: सुपरहिट मुकाबला
सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुरेश रैना, वसीम अकरम, शोएब अख्तर
7. 6:00-6:45 PM: किसमें कितना है दम
हरभजन सिंह, शोएब अख्तर
8. 8:00- 9:00 PM: जीतेगा भाई जीतेगा... इंडिया जीतेगा
सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा.