scorecardresearch
 

कैसा रहेगा भारत-PAK मैच..? रहाणे बोले- पिछला रिकॉर्ड मायने नहीं रखता

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है. लेकिन अजिंक्य रहाणे का मानना ​है कि कोई भी टीम किसी भी दिन जीत सकती है.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane.
Ajinkya Rahane.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजिंक्य रहाणे ने आजतक के खास शो 'सलाम क्रिकेट' में हिस्सा लिया
  • टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी टीम इंडिया की सभावनाओं पर विस्तार से बात की

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज दुबई में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है. लेकिन अजिंक्य रहाणे का मानना ​है कि कोई भी टीम किसी भी दिन जीत सकती है, क्योंकि जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो पिछले रिकॉर्ड मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दुबई में आयोजित आजतक के खास शो 'सलाम क्रिकेट' में हिस्सा लिया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी टीम इंडिया की सभावनाओं पर विस्तार से बात की.

गौरतलब है कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. वनडे वर्ल्ड कप में 7-0 और टी20 वर्ल्ड कप में 5-0 से रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है. लेकिन रहाणे की राय है कि जब 24 अक्टूबर को दुबई में विराट कोहली और बाबर आजम की टीमें आमने-सामने होंगी, तो पिछला रिकॉर्ड ज्यादा असर नहीं डालेगा. 

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले टीम के ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा होता है, इस पर रहाणे ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'जब भी हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो पिछले रिकॉर्ड मायने नहीं रखते, हम हमेशा वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हमारी रणनीति, ताकत, परिस्थितियां... कैसी होने वाली हैं. मीडिया में बहुत कुछ चल रहा होता है, जबकि ड्रेसिंग रूम शांत रहता है. फोकस हमेशा इस बात पर होता है कि हम उस दिन एक टीम के रूप में कितना अच्छा कर सकते हैं.'

Advertisement

रहाणे ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए उन्हें यहां के बारे में ज्यादा पता है. लेकिन हम यह भी जानते हैं कि इन परिस्थितियों के अनुकूल कैसे होना है, क्योंकि वे भारत से बहुत अलग नहीं हैं. जिन लोगों ने आईपीएल 2021 खेला है, उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा.' 

भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' पर रहाणे ने कहा, 'मुझे यकीन है कि मैच अच्छा होगा. मैं स्पष्ट रूप से मैच जीतने के लिए भारत का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मेरा मानना ​है कि किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. और मुझे यकीन है कि भारत की यह टी20 टीम का पाकिस्तान के लिए उतना ही सम्मान है, जितना कि किसी अन्य टीम के लिए.'

Advertisement
Advertisement