scorecardresearch
 

T20 WC: सुनील गावस्कर को कोहली के फॉर्म में लौटने का भरोसा, पंड्या को लेकर कही ये बात

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस पूर्व कप्तान को विश्वास है कि भारतीय कप्तान बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गावस्कर ने 'सलाम क्रिकेट' में कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है
  • 'भारतीय कप्तान बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे'

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. इसी बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस पूर्व कप्तान को विश्वास है कि भारतीय कप्तान बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे. 

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा, 'विराट कोहली के पास अंत तक खेलने और मैच को खत्म करने की जिम्मेदारी है. वह नंबर-3 पर आ रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण पोजिशन है. मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता है. उन्होंने अतीत में फॉर्म में वापसी की है और आगे भी इसे करने में सक्षम हैं. हम कहते रहते हैं कि फॉर्म अस्थायी होती है और क्लास परमानेंट. कोहली के मामले में यही सच है.'

कैप्टन कोहली ने IPL में कुछ अहम पारियां खेलीं 

गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले 2 वर्षों में बतौर बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे हैं. कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था. हालांकि कोहली ने हालिया आईपीएल सीजन के दौरान फॉर्म में लौटने के जरूर संकेत दिए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेऑफ में पहुंचने के सफर में कोहली ने कुछ अहम पारियां खेली थीं. 

Advertisement

आईपीएल 2021 में बेस्ट फॉर्म में ना होने के बावजूद कोहली ने 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में वह महज 11 रन बनाकर चलते बने थे. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में कोहली ने गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए दो ओवर डाले थे.

'चिंता की बात नहीं हार्दिक का गेंदबाजी नहीं करना'

सुनील गावस्कर ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर भी अपनी राय रखी. गावस्कर का मानना है कि हार्दिक का गेंदबाजी नहीं करना टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण नहीं होना चाहिए. 

गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है क्योंकि लोगों को पता है कि वह बहुत कम गेंदबाजी करेंगे. अगर वह बॉलिंग करते भी हैं तो 2 ओवर डालेंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि वह 4 ओवर डालेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है. वह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ शानदार फील्डर है. साथ ही, वह कुछ ओवर फेंक सकते हैं, तो यही मात्र एक विकल्प है.'

28 साल के हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से गेंदबाजी नहीं की है. आईपीएल 2021 में तो इस ऑलराउंडर ने एक भी ओवर नहीं डाला. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में  हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर संशय बरकरार है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement