T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि कोहली हार को पूरी खेल भावना से स्वीकार करने में भी आदर्श खिलाड़ी हैं. दरअसल, मैच के बाद कोहली ने विजयी टीम के नायक मोहम्मद रिजवान को गले लगाया था.
भारत टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया था. यह विश्व कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत है.
मीर ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ‘विराट कोहली ने पूरी शिष्टता के साथ हार स्वीकार की और मैं उनकी खेल भावना की प्रशंसा करती हूं. शीर्ष खिलाड़ियों का इस तरह का व्यवहार देखना वास्तव में बहुत अच्छा है.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी कोहली की तस्वीर साझा कर उनकी खेल भावना की तारीफ की थी.
Spirit of Cricket!! 👏👏👏 pic.twitter.com/pH6UfrRcKf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2021
सना मीर ने आगे लिखा, ‘इससे उनके अंदर के सुरक्षा भाव का भी पता चलता है. इसका मतलब है कि वह वापसी करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.’
मीर ने कहा कि अगर भारत बड़ी जीत से टूर्नामेंट में वापसी करता है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत जल्द ही बड़ी जीत के साथ वापसी करता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी और मुझे उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देख सकते हैं.’