T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है, सेमीफाइनल के लिए आखिरी चार टीमों का चयन हो गया है और अब किसका-किससे मुकाबला होगा ये भी साफ हो गया है.
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. रविवार को अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत के बाद टीम इंडिया का सफर खत्म हुआ.
टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं. अब 10 नवंबर, 11 नवंबर को सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे और फिर 14 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
कब-किसका मैच?
10 नवंबर: सेमीफाइनल 1 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
11 नवंबर: सेमीफाइनल 2 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 7, 2021
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें
पाकिस्तान- 5 मैच, 5 जीत
ऑस्ट्रेलिया- 5 मैच, 4 जीत, 1 हार
इंग्लैंड- 5 मैच, 4 जीत, 1 हार
न्यूजीलैंड- 5 मैच, 4 जीत, 1 हार
We have our Men's #T20WorldCup 2021 semi-finalists 🔥
— ICC (@ICC) November 7, 2021
Australia, England, New Zealand and Pakistan! pic.twitter.com/l85eefLmKH
भारतीय टीम का सफर खत्म हुआ
टीम इंडिया अभी सोमवार को नामीबिया के खिलाफ मैच खेलेगी. हालांकि, अब ये एक औपचारिक मैच बनकर रह गया है. क्योंकि टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती, तब टीम इंडिया के लिए कोई चांस बन सकता था. हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया.
भारतीय टीम ने इस टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाए हैं. जबकि अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को मात दी है. जबकि सोमवार को भारत का नामीबिया से मैच है.
आखिरी मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को रौंदा
रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 189 रनों का पहाड़ बनाया. कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा तो अंत में शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ 54 रन बनाए.
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 190 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 117 रन ही बना पाई. पूरे 20 ओवर खेलने के बाद स्कॉटलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और पाकिस्तान को 72 रनों से जीत मिली. पाकिस्तान इसी के साथ ग्रुप-2 में इकलौती ऐसी टीम रही जो कोई भी मैच नहीं हारी. पाकिस्तान ने पहला मैच भारत के खिलाफ जीता था.