scorecardresearch
 

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में PAK को दी मात, तो दुनिया को मिलेगा नया चैम्पियन

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा. गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर पाक फैंस की निगाहें टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एरॉन फिंच संभालेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाक टीम का दारोमदार होगा.

Advertisement
X
AUS Cricket Team (getty)
AUS Cricket Team (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे सेमीफाइनल में AUS-पाकिस्तान के बीच टक्कर
  • ऑस्ट्रेलिया को पहले T20 वर्ल्ड कप खिताब की तलाश

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा. गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर पाक फैंस की निगाहें टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एरॉन फिंच संभालेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाक टीम का दारोमदार होगा.

Advertisement

अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो उसका फाइनल में सामना न्यूजीलैंड से होगा. साथ ही, टी20 वर्ल्ड कप को एक नया चैम्पियन मिलना तय हो जाएगा. गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

पाकिस्तान जीत चुका है खिताब

पाकिस्तान की टीम यूनुस खान की कप्तानी में 2009 में श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. लॉर्ड्स में हुए उस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया था. नाबाद 54 रनों की पारी खेलने वाले शाहिद आफरीदी मैन ऑफ द मैच रहे थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में गंवाया था चांस

2010 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ब्रिजटाउन में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड हसी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर रहे थे. कीसवेटर ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

नॉकआउट में कंगारू टीम पड़ी है भारी

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में जीत नहीं हासिल कर सकी है. 1987 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 1999 वर्ल्ड कप फाइनल, 2010 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को मात दे चुकी है. ऐसे में पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान की राह आसान नहीं होने वाली है.

T20 वर्ल्ड कप के विजेता:

2007- भारत 

2009- पाकिस्तान

2010- इंग्लैंड

Advertisement

2012- वेस्टइंडीज

2014- श्रीलंका

2016- वेस्टइंडीज 

 

 

Advertisement
Advertisement