पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस समय सुर्खियों में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ उनका विवाद हुआ था. जिसके बाद अख्तर ने लाइव शो में ही इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. अब टीवी चैनल ने आधिकारिक रूप से अख्तर और एंकर नौमान को ऑफ-एयर करने का फैसला किया है.
पीटीवी के हवाले से ट्वीट किया गया, उसने नौमान नियाज और शोएब अख्तर दोनों को तब तक ऑफ-एयर करने का फैसला किया है जब तक दोनों के बीच हुए विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती. उन दोनों को पीटीवी की ओर से प्रसारित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'
शोएब अख्तर ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, 'वैसे यह काफी हास्यास्पद है. मैंने दुनिया भर में 220 मिलियन पाकिस्तानियों एवं अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दे दिया. क्या पीटीवी पागल है या क्या? वे मुझे ऑफ-एयर करने वाले कौन होते हैं?
टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद पीटीवी के शो 'गेम ऑन है' का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में शोएब अख्तर, विवियन रिचर्ड्स, सना मीर के अलावा कई अन्य पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे. वहीं, शो की मेजबानी मशहूर एंकर डॉ. नौमान कर रहे थे. इसी दौरान डॉ. नौमान ने कुछ ऐसा कहा जिसपर शोएब अख्तर बुरा मान गए और बाद में पीटीवी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया.
वैसे, विवाद उस समय शुरू हुआ जब अख्तर से शो के होस्ट नियाज ने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में गड़बड़ी की है. अख्तर इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने शो के होस्ट की लाइन को नजरअंदाज करते हुए तेज गेंदबाजों हारिश रऊफ और शाहीन आफरीदी के बारे में बात करने का फैसला किया.
इसी बीच डॉ. नौमान ने शोएब अख्तर से कहा, 'आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं ये नहीं कहना चाहता. लेकिन अगर आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं.'
शोएब अख्तर ने सेट छोड़ने से पहले कहा, 'मैं अपने दोस्तों से ढेर सारी माफी मांगना चाहता हूं. मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं, जिस तरह से मेरे साथ राष्ट्रीय टीवी पर व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी भी यहां बैठना चाहिए.'