scorecardresearch
 

T20 WC: नीशाम के मुरीद हुए सुनील गावस्कर... कप्तान विलियमसन को लेकर कही ये बात

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम रातों-रात हीरो बनकर उभरे हैं. नीशम ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ 27 रनों की पारी खेली थी. उनके इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. 

Advertisement
X
James Neesham (Getty)
James Neesham (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गावस्कर ने जिमी नीशाम की सराहना की 
  • नीशाम ने 11 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम रातों-रात हीरो बनकर उभरे हैं. नीशाम ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ 27 रनों की पारी खेली थी. उनके इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली.

Advertisement

नीशाम ने अपनी इस पारी से दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी मुरीद बना लिया है. गावस्कर ने नीशाम के मैच जिताऊ पारी की काफी सराहना की है. साथ ही, गावस्कर ने कीवी कप्तान केन विलियमसन के लीडरशिप की भी जमकर तारीफ की है.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'क्या पारी थी, 240 से अधिक के स्ट्राइक रेट से वह स्कोर कर रहे थे. वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे थे. उन्हें भाग्य का भी सहारा मिला, जब जॉनी बेयरस्टो के हाथों से गेंद छिटककर सीमा के पार चला गई और यह एक छक्का बन गया. लेकिन स्पष्ट रूप से, नीशाम के पास काफी क्षमता है.'

गावस्कर ने बताया, 'जिमी नीशाम एक बड़े हिटर हैं और वह उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकते हैं. केन विलियमसन ने उन्हें इंग्लैंड की पारी का 20वां ओवर देकर उनपर विश्वास दिखाया, इसलिए हां, जिमी नीशाम को अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करते हुए देखना अच्छा है.'

Advertisement

गावस्कर ने कहा कि वह सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से भी इस तरह की पारी देखना चाहेंगे जो बुधवार को तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने कहा, 'मैं मार्टिन गप्टिल को भी ऐसा करते देखना चाहता हूं. वह एक और बेहतरीन प्रतिभा है, लेकिन वह ज्यादातर समय कम उपलब्धि वाले प्लेयर रहे हैं. उम्मीद है कि हम फाइनल में गुप्टिल को अच्छा करते देखेंगे.'

गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड की एकता और कप्तान विलियमसन का ही प्रभाव है कि वे बड़े टूर्नामेंटों शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं. ब्लैककैप्स ने इससे पहले 2019 विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी.

गावस्कर ने कहा,  'उन्हें खुद पर काफी विश्वास है. वे एक बहुत करीबी इकाई हैं. न्यूजीलैंड एक छोटा-सा देश है, जब वे एक टीम के रूप में एक साथ आते हैं तो आप एकता देख सकते हैं. उनका नेतृत्व एक शानदार शख्स के द्वारा किया जाता है. वह एक ऐसा इंसान हैं जो उन पर कभी दबाव नहीं डालेंगे. जिस तरह से वह परिस्थितियों को संभालते हैं और जिस तरह से वह खुद बल्लेबाजी करते हैं, इसके चलते वह काफी सम्मानित हैं.' 

 

 

Advertisement
Advertisement