T-20 WC: टी-20 वर्ल्डकप का आगाज़ हो गया है और टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये बतौर कप्तान आखिरी टी-20 वर्ल्डकप होगा, ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का कहना है कि टीम इंडिया को ये वर्ल्डकप विराट कोहली के लिए जीतना चाहिए.
बता दें कि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद वो इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. आईपीएल में भी विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी है.
सुरेश रैना का कहना है कि टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगातार मैच खेला है, ऐसे में हर कोई अच्छे टच में है. इसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा, यही वजह है कि हम इस बार सबसे प्रबल दावेदार हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक, UAE की कंडीशन काफी हदतक भारत या पाकिस्तान से मैच करती हैं, ऐसे में एशिया की टीमें इस बार वर्ल्डकप में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.
वर्ल्डकप में कौन है मजबूत?
सुरेश रैना का मानना है कि इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें काफी मजबूत हैं. भारत को अगर सफल होना है तो उसके टॉप तीन बल्लेबाजों को शानदार खेलना होगा. सुरेश रैना बोले कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को 15 ओवर तक टिककर टीम को बढ़िया मोमेंटम देना होगा.
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, हार्दिक पंड्या-ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस बार बड़ा धमाका कर सकते हैं. वहीं यूएई और ओमान की पिच वरुण चक्रवर्ती जैसे बॉलर के लिए बढ़िया मौका हो सकती है.