scorecardresearch
 

T20 WC: ‘IPL के बाद छोटा ब्रेक फायदा पहुंचा सकता था’, टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बोले बॉलिंग कोच

T20 WC: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण का कहना है कि इस टी-20 वर्ल्डकप में टॉस ने बड़ी भूमिका निभाई है. नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले भरत अरुण ने मीडिया से बात की.

Advertisement
X
T20 WC: Bharat Arun
T20 WC: Bharat Arun
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलिंग कोच भरत अरुण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • लंबे वक्त से बबल में घूम रहे हैं प्लेयर्स: भरत

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की किस्मत अफगानिस्तान पर निर्भर हो गई है. भारत ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद दो मैच लगातार जीते, लेकिन सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं हुआ है. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने टीम के प्रदर्शन पर अब बड़ा बयान दिया है. भरत अरुण का कहना है कि अगर आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में कुछ ब्रेक होता तो वो टीम के लिए अच्छा होता. 

नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भरत अरुण ने कहा कि लगातार 6 महीने इस तरह से खेलते रहना एक बड़ा टास्क था. कई खिलाड़ियों को लंबे वक्त से घर जाने का मौका नहीं मिला है. खिलाड़ी पिछले 6 महीने से बबल में घूम रहे हैं, जो एक बड़ी मुश्किल की चीज है. 

भरत अरुण ने आगे कहा कि अगर सिर्फ आईपीएल की बात करें तो अगर IPL और टी-20 वर्ल्डकप में थोड़ा-सा गैप होता तो वो प्लेयर्स के लिए अच्छा साबित होता.

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भरत अरुण बोले कि हमारी टीम काफी बेहतर है, शुरुआती दो मैच हमारे लिए गलत साबित हुए. हम किसी तरह का बहाना नहीं बना रहे हैं, लेकिन इस टी-20 वर्ल्डकप में टॉस ने काफी फर्क पैदा किया है. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने शुरुआती मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने गंवा दिए. इसके बाद स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान को हराकर भारत ने टूर्नामेंट में वापसी की. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. 

अगर भरत अरुण की बात करें तो टी-20 वर्ल्डकप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि भरत अरुण जल्द ही आईपीएल की अहमदाबाद की टीम के साथ जुड़ सकते हैं. अहमदाबाद ने रवि शास्त्री, भरत अरुण से संपर्क साधा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement