टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है. टी-20 वर्ल्डकप में आज ही भारत का स्कॉटलैंड से मुकाबला है, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत जरूरी है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे. लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स को लगता है कि कोहली ने वर्ल्डकप से पहले इसका ऐलान करके एक बड़ी गलती की.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान करना एक बड़ी गलती थी. मोंटी बोले कि वह विराट कोहली पर दोष नहीं देना चाहते हैं, लेकिन कई खिलाड़ी अभी टीम में ऐसे हैं जो जल्द कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर विराट कोहली ने माहौल को अलग कर दिया.
मोंटी पनेसर बोले कि अगर विराट कोहली ऐसा टूर्नामेंट के बाद ही कह देते तो शायद हालात कुछ अलग होते. पूर्व क्रिकेटर ने यहां तक कहा कि रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी वो हैं जो कप्तान बन सकते हैं, ऐसे में फोकस खेल से ज्यादा कप्तानी पर गया होगा. ऐसे में विराट कोहली को थोड़ा इंतजार करना चाहिए था और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ये बात कहनी चाहिए थी.
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को कोई बड़ा आईसीसी इवेंट्स जीतने का मौका नहीं मिला है. विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, लेकिन माना जा रहा है कि उनके हाथ से वनडे टीम की कप्तानी भी जा सकती है.
हाल ही में बीसीसीआई ने नए कोच राहुल द्रविड़ की नियुक्ति की है, ऐसे में अब नई टीम को बनाने पर विचार किया जा सकता है. इस टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे, तभी आज टूर्नामेंट से बाहर होने की नौबत आ गई है.