Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार शुरुआत हुई है. टीम इंडिया ने अपने दोनों वॉर्म-अप मुकाबले में जीत हासिल की है. पहले इंग्लैंड को मात दी और अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को भी हरा दिया है. मिशन वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की इससे बढ़िया तैयारी नहीं हो सकती है, अब हर किसी की नज़र 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले पर है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस दिन अपना सुपर-12 स्टेज का पहला मुकाबला खेलेंगी.
वॉर्म-अप मुकाबलों में इंडिया ने मारी बाजी
आईपीएल 2021 खेलकर आ रहे खिलाड़ियों के सामने टी-20 वर्ल्डकप जैसा महामिशन था. 18 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बॉलर्स ने कुछ हदतक निराश किया, लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम इंडिया को जीता दिया. पहले मैच में केएल राहुल, ईशान किशन ने धमाकेदार बैटिंग की और अंत में ऋषभ पंत ने मैच को फिनिश किया.
ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हुआ, जहां टीम इंडिया के बॉलर्स ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 150 के स्कोर के आसपास ही रोक दिया. इस मैच में भी बल्लेबाजों की फॉर्म वापस आती दिखी, रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी मारी. केएल राहुल बेहतरीन टच में दिखे और फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या ने तेज़ पारी खेल मैच को फिनिश किया.
क्लिक करें: वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, हार्दिक ने मारा विजयी छक्का
अब पाकिस्तान से भिड़ने की बारी...
भारतीय टीम ने वॉर्म-अप मैच की सीमा रेखा को पार कर लिया है और बारी असली मुकाबलों की है. 24 अक्टूबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, जो सबसे बड़ा मुकाबला है. दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद आमने-सामने होंगी. ऐसे में फैंस के इमोशन अपने चरम पर पहुंच चुके हैं. अगर दोनों टीमों के इतिहास को देखें, तो अबतक टी-20 वर्ल्डकप में खेले गए कुल पांच मुकाबलों में हर बार टीम इंडिया की जीत हुई है.
इस बार भी टीम इंडिया पूरे जोश के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसी मजबूत बल्लेबाजी टीम इंडिया के पास है. तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर जैसा बॉलिंग लाइन अप है. भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म थोड़ी बहुत चिंता बढ़ा सकती है, वहीं हार्दिक पंड्या के बॉलिंग करने पर भी नज़र रहेगी.
पाकिस्तान की टीम ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले हुंकार भरी है, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें लगता है इस बार उनकी ही जीत होगी. वहीं, पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों को भी अपनी टीम पर भरोसा है. लेकिन मैच का नतीजा क्या होता है, ये अब 24 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे के बाद ही पता लगेगा.