T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने उम्मीद से बिल्कुल उल्टा प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम दावेदार थी, लेकिन अब शुरुआती दोनों ही मैच गंवाकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मैच गंवा दिए. इसी के साथ भारत ने करीब 22 साल पुराने एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
दरअसल, साल 1999 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने किसी वर्ल्डकप (50 ओवर या 20 ओवर) में अपने शुरुआती दोनों मैच ही गंवा दिए हो. विराट कोहली की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मैच गंवाए हैं.
इससे पहले ऐसा 1999 में हुआ था, जब मोहम्मद अज़हरुद्दीन टीम की कप्तानी कर रहे थे. उस वर्ल्डकप में भारत को पहले मैच में साउथ अफ्रीका (4 विकेट से हार), दूसरे मैच में जिम्बाब्वे (3 रन से हार) का सामना करना पड़ा था. उसके बाद जितने भी वर्ल्डकप हुए हैं, उनमें टीम इंडिया ने शुरुआती दो में से एक मैच तो कम से कम जीता ही है.
T20 WC, Ind Vs NZ: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर रार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आया ये रिएक्शन
50 ओवर वर्ल्डकप का रिकॉर्ड (शुरुआती दो मैच)
• 1999: दोनों मैच हारे
• 2003: एक जीत, एक हार
• 2007: एक हार, एक जीत
• 2011: एक जीत, एक टाई
• 2015: दोनों मैच जीते
• 2019: दोनों मैच जीते
20 ओवर वर्ल्डकप का रिकॉर्ड (शुरुआती दो मैच)
• 2007: एक बेनतीजा, एक जीत
• 2009: दोनों मैच जीते
• 2010: दोनों मैच जीते
• 2012: दोनों मैच जीते
• 2014: दोनों मैच जीते
• 2016: एक जीत, एक हार
• 2021: दोनों मैच हारे
आपको बता दें कि भारत को अभी अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड से मैच खेलने हैं. अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो तीनों ही मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके अलावा अफगानिस्तान को भी न्यूजीलैंड को हराना होगा, तभी कोई चमत्कार हो सकता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए.