scorecardresearch
 

टी-20 में कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान? विराट कोहली ने दिए संकेत

विराट कोहली सोमवार को टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. विराट ने अपने इस सफर पर खुलकर बात की, साथ ही ये संकेत भी दिया कि कौन अगला कप्तान बन सकता है.

Advertisement
X
T20 WC: Virat Kohli, MS Dhoni (@BCCI)
T20 WC: Virat Kohli, MS Dhoni (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट का आखिरी मैच
  • ‘मेरे लिए गर्व का पल रहा, भारतीय टीम का भविष्य उज्ज्वल’

T20 WC, Virat Kohli: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया सोमवार को अपना आखिरी मैच खेल रही है. विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये आखिरी मैच है, ऐसे में काफी स्पेशल मोमेंट होने जा रहा है. विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात रही है. खास बात ये भी है कि विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि कौन टीम इंडिया का अगला कप्तान बन सकता है. 

विराट कोहली ने टॉस के वक्त कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, मैंने उसे पूरा करने का काम किया और ये मेरे लिए गर्व की बात रही. अब वक्त है कि मैं आगे के लिए जगह बनाऊं. टीम इंडिया ने जैसे काम किया है, वह उसपर गर्व करते हैं. 

अब वक्त है कि आने वाले ग्रुप की जिम्मेदारी है कि टीम को आगे ले जाए. रोहित शर्मा भी यहां हैं, वह कुछ वक्त से सारी चीज़ों को देख रहे हैं. साथ ही टीम में कई लीडर्स हैं, ऐसे में आगे का वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के बाद ही टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है. रोहित शर्मा का नाम इस रेस में सबसे आगे है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी भी जा सकती है, ऐसे में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए एक कप्तान होगा और टेस्ट फॉर्मेट के लिए विराट कोहली कप्तान रहेंगे. 

वर्ल्डकप से पहले किया था ऐलान

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि इस फॉर्मेट में वह आगे कप्तानी नहीं करेंगे. अब जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है, तब नामीबिया के खिलाफ ही आखिरी मैच है. बतौर कप्तान विराट कोहली का ये 50वां टी-20 मैच भी है. 

विराट कोहली के अलावा बतौर कोच रवि शास्त्री का भी ये आखिरी मैच है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement