scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में रोहित बने कप्तान, कोहली समेत इन 3 को आराम

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया का ये दूसरा वॉर्म-अप मैच है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli
Rohit Sharma, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया का वॉर्म-अप मुकाबला
  • विराट कोहली को दिया गया आराम

Ind vs Aus: टी-20 वर्ल्डकप में अपने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा इस मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है. 

टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में तीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. इन तीनों प्लेयर ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेला था. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप में भारतीय टीम
केएल राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, 

आराम कर रहे प्लेयर: विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह 

गौरतलब है कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है, ऐसे में स्क्वॉड में शामिल सभी 15 प्लेयर्स को वॉर्म-अप मुकाबलों में मौका देने की कोशिश की गई है. वॉर्म-अप मैच में 12 प्लेयर्स खेल सकते हैं, ऐसे में 3 को आराम देना जरूरी है. 

इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की थी, वहीं कप्तान विराट कोहली कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे. 

पाकिस्तान से पहले मैच में यही मौका है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 को सेट कर पाए, हार्दिक पंड्या बॉलिंग करेंगे या नहीं इसपर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement