scorecardresearch
 

T20 WC: विलियमसन के 'वीरों' का कमाल, ENG से 2019 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला पूरा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement
X
NZ Won by five wickets (getty)
NZ Won by five wickets (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से दी शिकस्त
  • 2019 विश्व कप के फाइनल में NZ को मिली थी हार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement

केन विलियमसन की न्यूजीलैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा.

2019 का वो रोमांचक फाइनल

लॉर्ड्स में खेले गए 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में चला गया.

फिर सुपर ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 15 रन बनाए और मैच टाई हो गया, ऐसे में इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड की टीम ने 26 बाउंड्री लगाई, वहीं कीवी टीम पूरे मुकाबले में 17 बाउंड्री ही लगा पाई.

Advertisement

मिचेल ने किया इंग्लैंड का प्लान फेल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 166 रन बनाए. मोईन अली ने 37 गेंदों पर नाबाद  51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेविड मलान ने 41 और जोस बटलर ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से जिमी नीशाम, टिम साउदी, एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया.

जवाब में कीवी टीम ने छह गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेरिल मिचेल ने 47 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 46 और जिमी नीशाम ने 27 रनों का अहम योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. 

 

 

Advertisement
Advertisement