scorecardresearch
 

T20 WC: वॉर्म अप मैच में लय में दिखे शमी-बुमराह, भुवी की फॉर्म बढ़ाएगी कोहली की चिंता?

भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट ने पहले वॉर्म अप मुकाबले में मिला-जुला प्रदर्शन किया. एक तरफ तेज़ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है.

Advertisement
X
T20 WC: विराट कोहली, मोहम्मद शमी (@BCCI)
T20 WC: विराट कोहली, मोहम्मद शमी (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्म-अप मुकाबले में बॉलिंग पर रही नजरें
  • रविचंद्रन अश्विन ने की सधी हुई बॉलिंग

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का मिशन शुरू हो गया है. सोमवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला. टीम इंडिया की पहले बॉलिंग थी, ऐसे में इंग्लैंड 20 ओवर में 188 रन बना पाया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी पूरे रंग में दिखे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे रहे. ऐसे में भारत के लिए मेन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस क्षेत्र में काम करना ज़रूरी होगा. 

लय में दिखे शमी, बुमराह

मोहम्मद शमी ने वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए, वह थोड़े महंगे जरूर रहे लेकिन कई जगह उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की. मोहम्मद शमी अभी आईपीएल खेलकर आ रहे हैं, ऐसे में वह यहां पर भी रंग में दिखाई दिए. अपने चार ओवर में शमी ने 40 रन दिए और जॉस बटलर, जेसन रॉय और लिविंगस्टोन जैसे बड़े विकेट लिए. 

Advertisement

मोहम्मद शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह का अच्छी बॉलिंग करना लगातार जारी है. इस मुकाबले में भी बुमराह की यॉर्कर सही जगह पर फिट बैठी, जसप्रीत बुमराह को यहां जॉनी बेयरस्ट्रॉ के रूप में एक विकेट मिला. 

अश्विन की सधी हुई बॉलिंग, विकेट नहीं मिला

चार साल के बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन पर हर किसी की निगाहें थी, इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में रविचंद्रन अश्विन कुछ अच्छे लय में भी दिखे. भले ही रविचंद्रन अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने सिर्फ 23 रन ही दिए. अगर दूसरे स्पिनर राहुल चाहर की बात करें तो वह महंगे रहे, लेकिन यूएई की पिच पर जिस तेज़ी के लिए उन्हें चुना गया वो उसका उन्होंने यहां फायदा उठाया. 

भुवनेश्नर की फॉर्म चिंता का विषय

टीम इंडिया के लीड तेज गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार इस वॉर्म-अप मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. उनकी बॉलिंग में लय थोड़ी गायब दिखी. भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में कुल 54 रन दिए. भुवनेश्वर की फॉर्म चिंता का विषय इसलिए भी है, क्योंकि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है. ऐसे में टीम इंडिया को अपना कॉम्बिनेशन देखना होगा. 

Advertisement

अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी जारी है, तो क्या तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाएगा. ताकि दो स्पिनर अलग से खिलाए जा सकें. ऐसे में बॉलिंग के डिपार्टमेंट में विराट कोहली के लिए फैसला लेना इतना आसान नहीं होगा. 


 

Advertisement
Advertisement