scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Eng: कौन करेगा ओपनिंग, हार्दिक करेंगे बॉलिंग? पहले वॉर्म-अप मैच में जवाब चाहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप में पहला वॉर्म-अप मैच सोमवार को खेला जाना है. इंग्लैंड के खिलाफ उतरते वक्त टीम इंडिया कई सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करेगी.

Advertisement
X
T20 WC: Rohit Sharma, Virat Kohli (File Pic)
T20 WC: Rohit Sharma, Virat Kohli (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को इंडिया का वॉर्मअप मैच
  • इंग्लैंड के खिलाफ शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच

Ind Vs Eng: टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप का सफर भले ही 24 अक्टूबर से शुरू होना हो, लेकिन सोमवार को भी एक बड़ा दिन है. 18 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाना है, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे ये मैच शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले कुछ सवालों के जवाब मिलने जरूरी हैं.

Advertisement

टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता हार्दिक पंड्या का बॉलिंग ना करना है. आईपीएल 2021 में हार्दिक ने बिल्कुल भी बॉलिंग नहीं की है, अगर ऐसा ही रहा तो उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में क्या हार्दिक पंड्या आने वाले दोनों वॉर्म-अप मैचों में बॉलिंग करेंगे, ये देखने लायक होगा.

इसके अलावा ओपनिंग को लेकर भी वॉर्म-अप मैच में कुछ प्रयोग किए जा सकते हैं. विराट कोहली पहले बोल चुके हैं कि वो ओपनिंग करना पसंद करेंगे, लेकिन आईपीएल में केएल राहुल की फॉर्म शानदार रही. इसके अलावा टीम में ईशान किशन की भी एंट्री हुई है. तो टीम इंडिया ओपनिंग में किसे आजमाना चाहेगी, ये देखना होगा. 

क्या रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या फिर रोहित-विराट, रोहित-ईशान की जोड़ी को अपनाया जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को अपनी इन चिंताओं को दूर करना होगा. ईशान किशन ने आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी की है, ऐसे में प्लेइंग-11 के लिए उनकी दावेदारी भी मजबूत है हालांकि टीम के पास पहले ही ऋषभ पंत के रूप में धमाकेदार विकेटकीपर मौजूद है.

Advertisement

बॉलिंग को लेकर बात करें तो कप्तान विराट कोहली वॉर्म-अप मैच में अश्विन-जडेजा की जोड़ी को आजमाते हैं या फिर राहुल चाहर-वरुण चक्रवर्ती जैसे युवाओं को मौका देते हैं ये भी खास होगा. राहुल और वरुण ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है, वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर साबित हुए हैं. ऐसे में स्पिन डिपार्टमेंट को लेकर भी थिंक टैंक में काफी मशक्कत होगी. भारत को इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ भी एक वॉर्म-अप मैच खेलना है. 

वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल 

इंग्लैंड का स्क्वॉड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जैसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्ट्रॉ, मोइन अली, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, मार्क वुड 

 

Advertisement
Advertisement