टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय टीम आईसीसी के टूर्नामेंट्स में खुलकर नहीं खेलती है, इसी वजह से हर बार फेल हो जाती है. बता दें कि भारतीय टीम इस बार भी टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने फेल हुई है.
नासिर हुसैन का कहना है कि आपको मैदान पर खुलकर खेलना होता है. भारतीय टीम के पास काफी टैलेंट है. लेकिन खुलकर ना खेलना उनपर भारी पड़ रहा है. टैलेंट से भरपूर टीम होने के बाद भी वह निडर होकर नहीं खेलते हैं.
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि मेरे लिए वो दावेदार थे, वो पहले से ही यहां पर आईपीएल खेल रहे थे और उनके पास बड़े सितारे भी हैं. लेकिन उन्हें पहले मुकाबले में ही बड़ा झटका मिला, शाहीन आफरीदी ने जैसी पावरप्ले में बॉलिंग की और रोहित-राहुल को आउट किया, वो काफी शानदार था.
नासिर हुसैन ने माना कि टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया बेहतरीन है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में काफी कम मौका मिलने की वजह से प्लान-बी की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि हार्दिक पंड्या का बतौर बल्लेबाज खेलना कई बार सेलेक्शन के हिसाब से चुनौतीपूर्ण लगता है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत में दो मैच गंवा दिए थे, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को बड़े अंतर से मात दी. इसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड को हराया लेकिन वह सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही.