scorecardresearch
 

T20 WC: किसने लिया था ईशान को ओपनिंग में भेजने का फैसला? मिल गया जवाब

T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी और रोहित शर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस बैटिंग ऑर्डर पर काफी सवाल खड़े हुए थे, जिसपर सवाल भी खड़े किए गए.

Advertisement
X
Ishan Kishan (PTI)
Ishan Kishan (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
  • बैटिंग ऑर्डर विवाद पर विक्रम राठौड़ ने जवाब दिया

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर कई तरह के सवाल खड़े हुए. रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा गया और ईशान किशन से ओपनिंग करवाई गई. ये फैसला क्यों और किसने लिया, अब इसका जवाब मिल गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

ईशान किशन को ओपनिंग पर भेजने के फैसले पर विक्रम राठौड़ ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को पीठ में कुछ तकलीफ हुई थी. वह मैच खेलने के लिए फिट नहीं थे, ऐसे में मैनेजमेंट ने ही ईशान किशन को ओपनिंग पर भेजने का फैसला लिया था. और रोहित शर्मा भी इस फैसले में शामिल थे. 

विक्रम राठौड़ बोले कि ईशान किशन ने आईपीएल में बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन किया है, साथ ही प्रैक्टिस मैच में भी वह बेहतर खेल रहे थे इसलिए उन्हें भेजा गया था. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत ने ईशान किशन को बतौर रिजर्व ओपनर चुना था. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ जब ईशान किशन को केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था, तब हर कोई हैरान था. रोहित शर्मा नंबर तीन और विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल रहा, सिर्फ 50 रन के भीतर टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे.

इसीलिए सवाल खड़े हुए थे कि रोहित शर्मा को ओपनिंग पर क्यों नहीं भेजा गया. आपको बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच गंवा चुकी है. दोनों ही मैच हारने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को अपने तीनों बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही अफगानिस्तान को भी अपना कोई मैच जीतना होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement