T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाईं और टीम के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल खड़े हुए. अब क्रिकेट कमेंटेटर और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने ब्रॉडकास्टर्स और आईसीसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
साइमन डुल ने एक शो के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहूं लेकिन शेड्यूलिंग को लेकर ब्रॉडकास्टर्स द्वारा काफी घमंडी रवैया अपनाया गया और आईसीसी भी इसमें पूरा साथ देता हुआ नज़र आया.’
पूर्व क्रिकेटर बोले कि भारत के मैच दिवाली और अन्य छुट्टियों के आसपास रखे गए, क्योंकि वो चाहते थे कि नंबर्स ज्यादा आ सकें. भारत के मैच में भले ही पाकिस्तान सबसे पहले आता, लेकिन आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ होना चाहिए थे. सेमीफाइनल के लिए जंग भारत बनाम न्यूजीलैंड जैसी होनी चाहिए थी.
हालांकि, साइमन डुल ने कहा कि भारतीय टीम का परफॉर्मेंस खराब हुआ, ये उनकी गलती रही. लेकिन शेड्यूलिंग तो पूरी तरह ब्रॉडकास्टर्स और आईसीसी के हाथ में ही थी.
बता दें कि टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को था और दूसरा मैच 31 अक्टूबर को था. यानी दो मैचों के बीच में 1 हफ्ते का अंतर लेकिन बाकी के तीनों मैच एक हफ्ते के भीतर ही थे.
कप्तान विराट कोहली ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इस बात का जिक्र किया था कि दो मैचों के बीच में काफी लंबा गैप है, लेकिन प्लेयर्स ने खुद को रेस्ट देकर बाद में प्रैक्टिस करने की कोशिश की.