टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने अपने साथ जुड़े चार नेट बॉलर्स को वापस भारत भेज दिया है. ये सभी खिलाड़ी भारत में खेले जा रही सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते दिखेंगे.
इन नेट गेंदबाजों में कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं. बाकी के चार नेट बॉलर्स को अभी भी यूएई में रोका गया है. जिनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरीवाला शामिल हैं.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद बहुत अधिक नेट सेशन नहीं होंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, चयनकर्ताओं को लगता है कि सभी स्पिनरों को विशेष रूप से फायदा होगा. अगर खिलाड़ी वापस जाते हैं और अपने-अपने राज्यों के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं, उन्हें अभ्यास मिल पाएगा.
टीम इंडिया ने इस टी-20 वर्ल्डकप के लिए करीब आठ खिलाड़ियों को बतौर नेट बॉलर्स अपने साथ रखा था. आईपीएल खत्म होने के बाद ये सभी खिलाड़ी यूएई में ही रुक गए थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर नियुक्त किए गए एमएस धोनी की तैयारियां जोरों पर हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में एमएस धोनी की तस्वीरें साझा कीं, जहां वो टीम के साथ थ्रोडाउन प्रैक्टिस कर रहे हैं.