scorecardresearch
 

T20 WC: खिलाड़ियों को ही करना होगा परफॉर्म, मेंटर सिर्फ ड्रेसिंग रूम में कर सकते हैं मदद: सुनील गावस्कर

भारत का टी-20 वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है. इस मैच से पहले आजतक के मंच सलाम क्रिकेट पर सुनील गावस्कर ने कई अहम बातें बताई हैं.

Advertisement
X
Team India (File Pic)
Team India (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्डकप के लिए सुनील गावस्कर की सलाह
  • टीम इंडिया को प्लेइंग-11 पर ध्यान देना होगा

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर महेंद्र सिंह धोनी इस बार साथ जुड़े हैं. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसे भारतीय टीम के लिए अच्छा बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि आखिर में खिलाड़िय़ों को ही ग्राउंड पर जाकर परफॉर्म करना होगा. 

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम में सलाम क्रिकेट में सुनील गावस्कर ने कहा कि मेंटर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं, वो चेंज रूम का माहौल बदल सकते हैं और आपको काफी मदद कर सकते हैं. ब्रेक के वक्त में वो बॉलर्स और बल्लेबाजों को कुछ दिक्कत होगी, तो एमएस धोनी मदद करेंगे.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि लेकिन हर किसी को ये याद रखना होगा कि एमएस धोनी ग्राउंड पर नहीं होंगे, बीच में खिलाड़ियों को ही काम करना होगा. सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली पर इस बार कम दबाव होगा, क्योंकि अब उनपर से कप्तानी का प्रेशर कम हुआ है. 

विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि जब आप कप्तान होते हैं, तो सिर्फ अपने बारे में ही नहीं बल्कि टीम के बारे में सोचते हो. कप्तान को टीम के हर प्लेयर की फॉर्म का ध्यान रखना होता है. विराट की फॉर्म ठीक नहीं है, लेकिन अब उनपर प्रेशर नहीं होगा क्योंकि वह कप्तानी को अलविदा कह चुके हैं. 

Advertisement

बड़े मैचों को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए प्लेइंग-11 की दिक्कत पैदा हो सकती है. अगर एक सही टीम चुनी गई, तब टीम इंडिया को बड़े मैचों में काफी फायदा होगा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दोनों टीमों का सुपर-12 स्टेज पर ये पहला मुकाबला होगा. 


 

 

Advertisement
Advertisement