scorecardresearch
 

वो तीन दिग्गज क्रिकेटर्स... जो भारत-PAK दोनों के लिए उतरे मैदान पर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों पड़ोसी मुल्क आमने-सामने होंगे.

Advertisement
X
Abdul Hafeez Kardar (File)
Abdul Hafeez Kardar (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप-2021 में भिड़ेंगे भारत-पाक
  • 24 अक्टूबर को दुबई में होगा ये 'महा मुकाबला'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों पड़ोसी मुल्क आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान अभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आपस में टकराते हैं. 

Advertisement

1952 में दिल्ली में हुए टेस्ट मैच के साथ दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की शुरुआत हुई. उसके बाद से भारत-पाक के बीच ढेर सारे दिलचस्प मुकाबले हुए हैं. खास बात यह है कि तीन खिलाड़ी ऐसे भी हुए, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि 1947 में भारत के बंटवारे के बाद कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान चले गए थे.

आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में-

1. अब्दुल हफीज कारदार: अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक माना जाता है. कारदार ने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने बंटवारे से पहले 3 टेस्ट मैच भारत के लिए और 1947 में बंटवारे के बाद 23 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए खेले. 

पाकिस्तान के शुरुआती 23 टेस्ट मैचों में कारदार ने ही टीम की कप्तानी की. कारदार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. खास बात यह रही कि अपनी कप्तानी में उन्होंने पाकिस्तान को टेस्ट खेलने वाली हर टीम के खिलाफ जीत दिलवाई. 26 टेस्ट मैचों में कारदार ने 23.76 की औसत से 927 रन बनाये और 21 विकेट चटकाए. 

Advertisement

2. आमिर इलाही: भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में आमिर इलाही का भी नाम दर्ज हैं. इलाही ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मीडियम पेस गेंदबाज की थी, लेकिन बाद में वह एक लेग स्पिनर बन गए. उन्होंने भारत के लिए इकलौता टेस्ट 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला. फिर बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए और 1952 में पाक टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया. अपने करियर में इलाही ने कुल 6 टेस्ट मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम किए.

Amir Elahi (Getty)

3. गुल मोहम्मद: गुल मोहम्मद एक शानदार बल्लेबाज होने के अलावा बेहतरीन गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 1946 में सीनियर टीम में जगह मिली. मोहम्मद ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. गुल मोहम्मद ने इसके बाद भारत के लिए 7 और टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पाक टीम के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेले. 

फिर गुल मोहम्मद ने 1955 में पाकिस्तान में जाकर बसने का फैसला लिया. इसके बाद वह 1956 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में पाक टीम का हिस्सा भी बने, जिसे पाकिस्तान ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला गुल मोहम्मद का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ था. गुल मोहम्मद ने कुल 9 टेस्ट मैचों में 12.81 की औसत से 205 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement