T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान के सामने बुरी हार झेलनी पड़ी है. इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. टीम इंडिया की बॉलिंग बिल्कुल फेल रही, ऐसे में अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर सवाल किए हैं.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा कि पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल खेलते हैं, हर बच्चा यहां पर ऐसी बॉलिंग खेलता है ऐसे में वरुण चक्रवर्ती कोई सरप्राइज़ नहीं था. अजंता मेंडिस भी ऐसे ही आए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब ही रहा.
सलमान बट ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने बढ़िया खिलाड़ियों को नहीं खिलाया, वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के लिए कोई मिस्ट्री नहीं है. सलमान बट बोले कि भारत अगर रविचंद्रन अश्विन को खिलाता तो शायद बेहतर फैसला होता.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर का नाम दिया गया, यूएई में खेले गए आईपीएल में वरुण का प्रदर्शन भी बढ़िया था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से फेल रहे.
पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन दिए, कोई विकेट नहीं लिया. वरुण को इस दौरान एक चौका लगा, 2 छक्के लगे. साथ ही वो सिर्फ 6 ही डॉट बॉल दे पाए, ऐसे में वरुण चक्रवर्ती कोई कमाल नहीं कर पाए. इसलिए सवाल खड़ा हो रहा है कि रविचंद्रन अश्विन ने जब वॉर्म-अप मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था, तो उन्हें शामिल क्यों नहीं किया गया.