T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार हुई है. पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को हरा दिया है और सेमीफाइनल की राह में पहुंचने में बड़ा रोड़ा अटकाया है. इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली का एक दस साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार से दुखी होकर घर वापस जाने की बात कर रहे हैं.
दरअसल, बीते दिन की हार के बाद कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच उनका ये ट्वीट वायरल हुआ है, जिसमें वह लिख रहे हैं कि हार के लिए दुखी हूं, अब घर जा रहा हूं. विराट कोहली का ये ट्वीट 23 जनवरी, 2011 का है. जो रात को करीब पौने ग्यारह बजे किया गया है.
आप तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी नहीं आए महाराज, घर ही आ जाओ, 4-5 ads कर लेना, देश के लोग तो हैं ही मंद बुद्धि, जो बेचोगे वो ले लेंगे।
— Middle_Class (@ankit567813) November 1, 2021
अब जब विराट कोहली का ये ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आया है, तो फैंस इस ट्वीट के नीचे जाकर कई तरह के जवाब दे रहे हैं. कुछ ने लिखा कि कोई बात नहीं हार जीत तो लगी रहती है. जबकि कुछ फैंस ने लिखा है कि अक्षय कुमार को बोलकर फिल्म में एक वर्ल्डकप जितवा सकते हैं.
Jaake Ad karna koi acchi si.
— Pankush (@pankush_15) October 31, 2021
Koi baat nae bhai. Haar jeet toh lagi rehti hai.
— soumya (@soumyacristiano) October 31, 2021
कुछ फैंस ने विराट कोहली को अंडरग्राउंड होने की सलाह दी, जबकि कुछ ने कहा कि वह अपने खेल से घमंड को बाहर निकाल लें ये एक वेल-विशर की सलाह है.
आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की बात कर चुके हैं. कोहली की कप्तानी पर पहले भी सवाल खड़े होते आए हैं, ऐसे में इस बार भी उनको निशाने पर लिया जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से बैटिंग ऑर्डर बदला गया, रोहित शर्मा को ओपनिंग पर नहीं भेजा गया उसको लेकर सवाल खड़े हुए हैं.