T20 WC, Virat Kohli: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली इस दौरान गुस्सा भी हो गए, जब उनसे कप्तानी छोड़ने के फैसले पर सवाल किया गया. विराट कोहली ने कहा कि मुझे जो कहना था मैं पहले ही कह चुका हूं, लेकिन आपको बार-बार उसमें झांकना है तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.
कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं सच्चाई के साथ सबकुछ लोगों को पहले ही बता दिया है, लेकिन अगर लोगों को लगता है कि अभी भी कुछ है तो ये ऐसा बिल्कुल नहीं है.’
विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा पूरा फोकस मैच पर और वर्ल्डकप पर है, ऐसे में फिर भी लोग कुछ ना कुछ निकालना चाहते हैं जो है ही नहीं तो मैं ऐसी चीज़ों को बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं मानता हूं.
#Pakistan Team के खिलाफ हम पूरी तरह तैयार हैं, अभी खेल पर हमारा फोकस है: #ViratKohli | #INDvsPAK #Cricket #T20WorldCup pic.twitter.com/iniDKykoVW
— AajTak (@aajtak) October 23, 2021
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वो इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन इसकी उम्मीद भी लगाई जा रही थी.
बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली ने भी कहा कि जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, तब वह भी सरप्राइज़ हुए थे. लेकिन खिलाड़ी लगातार अलग-अलग फॉर्मेट में खेल रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में ये सबकुछ आसान नहीं है. सौरव गांगुली ने ये भी साफ किया कि ये फैसला पूरी तरह से विराट कोहली का ही था.
बता दें कि विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है.