scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Pak: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, बल्लेबाजी का बादशाह कौन, क्या कहते हैं आंकड़े?

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के कप्तान दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं. विराट कोहली और बाबर आजम के आंकड़े क्या कहते हैं, एक नज़र डाल लीजिए...

Advertisement
X
Virat Kohli, Babar Azam (File)
Virat Kohli, Babar Azam (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • विराट कोहली, बाबर आजम के बीच भी टक्कर

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों मुल्कों के बीच लंबे वक्त के बाद कोई मैच होने जा रहा है, ऐसे में ना सिर्फ भारत-पाकिस्तान बल्कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में इसको लेकर क्रेज़ बना हुआ है. दोनों टीमों के बीच कई तरह की जंग देखने को मिलती है, लेकिन एक और जंग भी है जिसपर हर किसी की नज़र रहती है. 

Advertisement

ये लड़ाई है दोनों टीमों के कप्तानों की, यानी विराट कोहली और बाबर आज़म. दोनों ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं. दोनों के रिकॉर्ड्स भी काफी बेहतर हैं, लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड में एक बहस छिड़ती है कि सबसे बेहतर कौन है. 

ये बहस काफी अजीब भी है, क्योंकि विराट कोहली पिछले एक दशक से क्रिकेट वर्ल्ड पर राज़ कर रहे हैं वहीं बाबर आज़म पिछले 3-4 साल में ही दुनिया के सामने उभरे हैं. ऐसे में अभी से दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज इतने शानदार हैं कि रिकॉर्ड, बैटिंग का अंदाज़, शॉट्स और अन्य सभी चीज़ों में दोनों की तुलना होती रहती है. 

अब जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं, तो एक बार नज़र डालिए कि आंकड़ों में कौन-सा बल्लेबाज़ कहां पर है...

विराट कोहली- 
•    कुल टी-20 90 रन 3159 औसत 52.65 शतक 0    
•    कुल वनडे 254 रन 12169 औसत 59.07 शतक 43
•    कुल टेस्ट 96 रन 7765 औसत 51.08 शतक 27

बाबर आजम- 
•    कुल टी-20 61 रन 2204 औसत 46.89 शतक  1
•    कुल वनडे 83 रन 3985 औसत 56.92 शतक 14
•    कुल टेस्ट 35 रन 2362 औसत 42.94 शतक 5

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम शीर्ष पर रहे. उन्होंने इस दौरान 1173 रन बनाए. विराट कोहली 992 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

2016 से 2021 तक टी-20 फॉर्मेट में...

विराट कोहली
•    2016: 641 रन
•    2017: 299 रन
•    2018: 211 रन
•    2019: 466 रन
•    2020: 295 रन
•    2021: 231 रन

बाबर आजम
•    2016: 116 रन
•    2017: 352 रन
•    2018: 563 रन
•    2019: 374 रन
•    2020: 276 रन
•    2021: 523 रन


विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
टी-20 : 6 मैच, 254 रन, 84.66 औसत
वनडे :  13 मैच, 536 रन, 48.72 औसत

बाबर आजम बनाम भारत
वनडे : 5 मैच, 158 रन, 31.60 औसत

बतौर कप्तान (टी-20 फॉर्मेट में)
विराट कोहली: 45 मैच, 1502 रन, 48.45 औसत
बाबर आजम: 28 मैच, 914 रन, 43.52 औसत

टी-20 में सबसे तेज़ 1000 रन
डेविड मलान - 24 पारी
बाबर आजम - 26 पारी
विराट कोहली - 27 पारी

टी-20 में सबसे तेज़ 2000 रन
बाबर आजम - 52 पारी
विराट कोहली - 56 पारी

आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले एक दशक से लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में उनके नाम वनडे, टेस्ट और टी-20 हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड दर्ज हैं. बाबर आज़म भले ही बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं लेकिन अभी उनका करियर इतना बड़ा नहीं रहा है, ऐसे में आने वाले वक्त में वह भी अपने नाम बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत की टीम लगातार बड़ी टीमों के साथ ही खेलती है, जिसमें घरेलू और बाहरी मैच होते हैं. जबकि पाकिस्तान के साथ ऐसा कम ही होता है.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement