scorecardresearch
 

ब्रावो ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही गत चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. हार से मायूस ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
X
Dwayne Bravo  (Getty)
Dwayne Bravo (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रावो ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
  • वेस्टइंडीज की टीम T20 वर्ल्ड से हुई बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही गत चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. हार से मायूस ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. ब्रावो ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद फेसबुक लाइव शो में पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और कमेंटेटर एलेक्स जॉर्डन के साथ बातचीत के दौरान संन्यास की पुष्टि की. 

ब्रावो ने कहा, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है. मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है. 18 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मैंने कुछ उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर इसे देखता हूं तो मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभार जताता हूं. अपने करियर में तीन आईसीसी खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि रही.'

ब्रावो ने बताया, 'यह विश्व कप वैसा नहींं रहा, जिसकी हमें उम्मीद थी. हमें खुद के लिए खेद नहीं करना चाहिए, यह एक कठिन प्रतियोगिता थी और हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा. मेरे पास अब जो भी अनुभव और जानकारी है, उसे मैं युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने की कोशिश करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि सफेद गेंद के प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें.' 

Advertisement

38 साल के ब्रावो ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इससे पहले 2018 में भी उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन 2019 में एकबार फिर उन्होंने संन्यास से वापसी की थी. ब्रावो ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 294 मुकाबलों में 6413 रन बनाने के अलावा 363 विकेट भी चटकाए हैं.

वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण में अपने चार में से तीन मैच गंवाए हैं और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकती है. हालांकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि श्रीलंका से हार के बाद उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है. वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अपना अंतिम मैच खेलेगी. 


 
 

Advertisement
Advertisement