scorecardresearch
 
Advertisement

India-Pakistan मैच नहीं किया जा सकता रद्द: BCCI उपाध्यक्ष Rajeev Shukla

India-Pakistan मैच नहीं किया जा सकता रद्द: BCCI उपाध्यक्ष Rajeev Shukla

कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग की है. आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. लंबे अरसे के बाद दोनों टीमें आमने-सामने आ रही हैं. कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस पूरी बहस पर बयान दिया है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी घटनाएं हुई हैं, वो निंदनीय हैं. लेकिन मैच को इस तरह रद्द नहीं किया जा सकता है, ये ICC की कमिटमेंट है. देखिए क्या बोले राजीव शुक्ला.

BCCI Vice President and Congress Leader has reacted to the recent opposition to India vs Pakistan clash at the ICC T20 World Cup, saying that he condemns attack on non Kashmiri civilians in the valley and the Board can not pull out from 'international commitment'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement