टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार रविवार को हार का सामना करना पड़ा. 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. उस हर की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. कल न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से हरा दिया. लगातार दो हार ने क्रिकेट प्रेमियों को तो निराश किया ही साथ ही टीम के प्लेयर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर टीम इंडिया इंटरनेशनल टी-20 के लायक खुद को क्यों नहीं बना पायी और हर मैच में बल्लेबाज कैसे फ्लॉप हो जा रहे हैं. बैटिंग आर्डर बदलने से भी पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं. दूसरी टीमें टी20 की तरह वनडे खेल रहीं, भारत वनडे की तरह खेल रहा टी20. देखें क्या बोले मदन लाल और सुनील गावस्कर.