टी-20 वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो. इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने कहा है कि हम इस मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं, हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैच में जाएंगे. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भी काफी मजबूत है. देखें पूरी कॉन्फ्रेंस.
India will lock horns with their arch-rivals Pakistan on Sunday at the Dubai International Cricket Stadium. India has never lost a World Cup game to Pakistan in either the one-day or T20 formats. Virat Kohli addresses a press conference ahead of the mega India-Pakistan clash tomorrow. Watch video.