दिवाली से पहले पाकिस्तान का दीवाला निकालकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने अभियान में जो जान डाली है वो जारी रहने वाला है. ये सच है कि सामने सेमीफाइनल दिखने लगा है. ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के सिवाय बड़ी टीम कोई है नहीं. और दक्षिण अफ्रीका की हर बड़ टूर्नामेंट में जो गति होती है वो जारी है. बारिश की वजह से जिम्बाब्वे के साथ भी से उसे अंक साझा करने पड़े. खैर, इंडिया के सामने अब नीदरलैंड है. यानि एक तरह से जीत की गारंटी. लेकिन ये वो फॉर्मेट है जहां कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है. इसलिए हॉकी के लिए मशहूर नीदरलैड से क्रिकेट में भी सावधान रहना होगा. खासकर तब जब पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों के सामने भारत ने दहशत का दौर भी झेला है.