scorecardresearch
 
Advertisement

"हमारा टारगेट है विश्व कप जीतना", Ind Vs Pak T-20 जीतने के बाद Pak कप्तान की प्लेयर्स को नसीहत

"हमारा टारगेट है विश्व कप जीतना", Ind Vs Pak T-20 जीतने के बाद Pak कप्तान की प्लेयर्स को नसीहत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम ड्रेसिंग रूम से प्लेयर्स को स्पीच देते नजर आ रहे है. खिलाड़ियों को मोटीवेट करते हुए बाबर आजम कह रहे हैं कि हमारा टारगेट है विश्व कप जीतना है. हमें ज्यादा ओवर एक्साईटेड नहीं होना है. कल के बाद भी आगे मैच हैं. हमें आगे फोकस करना है, ये गुजर गया है, सब एंजॉय करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य को नहीं भूलेंगे. किसी वक्त हम रिलैक्स नहीं होंगे. हमें अपना 100 प्रतिशत देना है. आज हम एक टीम के तौर पर जीते हैं और हमें आगे भी ऐसे ही खेलना है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement