scorecardresearch
 
Advertisement

Salaam Cricket 2021: जब गावस्कर ने की इमरान खान की मिमिक्री, देखें VIDEO

Salaam Cricket 2021: जब गावस्कर ने की इमरान खान की मिमिक्री, देखें VIDEO

आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. दुबई में हुए इस कार्यक्रम के पहले सेशन में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असीम अकरम और भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हिस्सा लिया. दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर कई पुरानी यादें ताजा कीं और अपने पुराने अनुभव शेयर किये. अकरम ने अपनी पहली होली के बारे में बताया जो उन्होंने भारत में ही मनाया था. तो उधर गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की मिमिक्री कर हंसने पर मजबूर कर दिया. देखें ये वीडियो.

Many big players of the cricket world were present at Aaj Tak's special program Salaam Cricket. Former Pakistan cricketer Asim Akram and former India cricketer Sunil Gavaskar participated in the first session of the event in Dubai. Gavaskar mimicked Prime Minister of Pakistan and former player of the Pakistan cricket team Imran Khan. Watch this video.

Advertisement
Advertisement