scorecardresearch
 
Advertisement

T-20 World Cup में Virat Kohli को करना चाहिए ओपन? क्या बोले Ajinkya Rahane

T-20 World Cup में Virat Kohli को करना चाहिए ओपन? क्या बोले Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में शिरकत. दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम का मेन मुद्दा था टी-20 वर्ल्ड कप और भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला. मैच में ओपनिंग के सवाल पर रहाणे ने कहा कि ये फॉर्मेट ऐसा बना है कि कोई अपना नंबर तय नहीं कर सकता इसलिए फ्लेक्सिबिलिटी होना बहुत जरुरी है. कोई ये नहीं कह सकता कि वो सिर्फ ओपनर हैं और वो ओपनिंग ही करेंगे, या वो मिडिल आर्डर हैं, जरूरत पड़ने पर नंबर चेंज भी किये जाते हैं. क्या विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए? देखें इस सवाल पर क्या बोले अजिंक्य रहाणे.

The vice-captain of the Indian Test team Ajinkya Rahane attended a special program of Aaj Tak, Salaam Cricket. On the question of opening in the match, Rahane said that this format has been made such that no one can decide his number, so it is very important to have flexibility. Batting orders need to be changed as per need. Should Virat Kohli open in the T20 World Cup? Know what Ajinkya Rahane said.

Advertisement
Advertisement