टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भी विराट ब्रिगेड को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर का मानना है कि इस मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की क्या जरूरत थी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.